top of page
Dark-Background

[HIN] नेत्र जांच शिविर में 351 मरीजों को मिला इलाज:306 रोगियों को दवाइयां बांटी, 45 मरीज ऑपरेशन के ल

Updated: Jan 11, 2023

शहर के रेणी गेट स्थित रामधाम देवल में आज नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर हुआ, जिसमें कुल 351 मरीजों का पंजीयन हुआ। शाम 4 बजे तक सभी मरीजों की आंखों की जांच कर ली गई। इस दौरान 45 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए चिह्नित किया गया, जबकि 306 मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।


आपको बता दें कि गुरु हस्ती नेत्र चिकित्सालय पीपाड़ सिटी, परमात्माचंद भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट, जिला अंधता निवारण समिति जोधपुर, श्रीरामधाम देवल तथा दादोसा परिवार मेड़ता सिटी के संयुक्त तत्वावधान में यह 102 वां शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में गुरु हस्ती नेत्र चिकित्सालय पीपाड़ के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र भंडारी, M.S. डॉ. साहिल भंडारी और डॉ. नीतू खडसे की ओर से मरीजों की आंखों की जांच की गई। इससे पहले रामधाम देवल के महंत रामकिशोर महाराज, उत्तराधिकारी रामनिवास महाराज, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, दक्षिण कोरिया से आए होल्डन, रूरी ली, जगदीश गुर्जर, हनुमानराम दुगस्तावा सहित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया था।


कार्यक्रम में यह रहे मौजूद


इस दौरान दादोसा परिवार के ओमप्रकाश लटियाल, दौलतराम गोदारा, पदमा सोनी, पार्षद श्वेता सोनी, छोटी गहलोत, नटवरलाल आचार्य, कमल गोयल, पालिका के ब्रॉन्ड एंबेस्डर विकास अजमेरा, भगवतीलाल टेलर, महेंद्रपाल दुगस्तावा, जगरामदास, चम्पालाल माली, अशोक सोलंकी, रामनिवास, गौतम झामड़, बक्सू खां, चैनाराम गोदारा, रामनिवास रियाड़, कन्हैयालाल बिड़ला, नागरमल तोषनीवाल, सुमित्रा सिखवाल, प्रमीला चौधरी सहित अतिथियों ने विचार रखे।


मरीजों का पीपाड़ सिटी में होगा ऑपरेशन


आपको बता दें कि ऑपरेशन के लिए चिह्नित होने वाले मरीजों को एडमिट कर एक बस के जरिए पीपाड़ सिटी के लिए रवाना किया जाएगा। वहां गुरु हस्ती नेत्र चिकित्सालय में सभी मरीजों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस दौरान मरीजों के रहने और खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं भी शिविर आयोजकों की ओर से की गई है।



Published Date: 2022. 11.13

Source: https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/merta/news/medicines-distributed-to-306-patients-45-patients-marked-for-operation-free-lens-transplant-will-be-done-in-pipad-130553379.html

16 views0 comments

Recent Posts

See All

[KR] 중고폰이 검안기·점자학습기로… 민팃, 자원 업사이클링 '눈길'

SK네트웍스의 ICT 리사이클 분야 자회사 민팃이 회수한 중고폰을 새롭게 재탄생시키며 자원 재순환을 실천해 주목을 받고 있다. 22일 SK네트웍스에 따르면 민팃은 올해 소셜벤처와 협력해 사용 가치가 없어진 중고폰 등 전자기기를 새롭게 탈바꿈시키며 자원 업사이클링을 위한 노력을 꾸준히 이어왔다. 민팃은 지난 10월 인공지능(AI) 기반 안심 화장실 서비스 '

bottom of page